गुमला: घाघरा पुलिस (Ghaghra Police) ने घोडाटांगर गांव से तीन युवक (Three Young Men) नयका उरांव ग्राम डुको, योगेंद्र उरांव ग्राम गड़गांव थाना सेन्हा व उमेश सिंह ग्राम पतागाई को लोडेड देसी कट्टा और 315 बोर के पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार (Arrest) कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में गुमला Jail भेज दिया।
यह जानकारी SDPO मनीष चंद्र लाल ने घाघरा थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी।