टेक्नोलॉजी

देश में FAKE NEWS फैलाने वाले तीन Youtube चैनल हुए बेनकाब, 33 लाख से ज्यादा थे सब्सक्राइबर

नई दिल्ली: देश में भ्रामक खबर (Misleading News) फैलाने वाले तीन Youtube channel  का पर्दाफाश किया गया है।

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Union Ministry of Information and Broadcasting) ने 40 से अधिक तथ्य-जांच की एक श्रृंखला में तीन यूट्यूब चैनलों का भंडाफोड़ किया, जो भारत में गलत सूचना फैला रहे थे।

इन चैनलों के लगभग 33 लाख सब्सक्राइबर (Subscriber) हैं और उनके वीडियो हैं। इनमें न्यूज हेडलाइंस (9.67 लाख सब्सक्राइबर), सरकारी अपडेट (22.6 लाख सब्सक्राइबर), आज तक लाइव (65.6 हजार सब्सक्राइबर) शामिल हैं।

चैनल अपने वीडियो पर दिखा रहे थे विज्ञापन

मंत्रालय के मुताबिक ये Youtube channel भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय, भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश, सरकारी योजनाओं, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM), कृषि ऋण माफी आदि के बारे में झूठे और सनसनीखेज दावे फैलाते हैं। इसके साथ चैनल अपने वीडियो पर विज्ञापन दिखा रहे थे।

उल्लेखनीय है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा पिछले एक साल में एक सौ से अधिक Youtube Channels को Block किए जाने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट (PIB Fact Check Unit) ने यह कार्रवाई की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker