मुंबई: पॉपुलर इंडो-कनाडाई टिकटॉक स्टार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मेघा ठाकुर (TikTok star Megha Thakur) का 21 वर्ष की उम्र में निधन (Death) हो गया।
मेघा ठाकुर के निधन से उनके फैमिली के साथ-साथ उनके फैंस भी काफी दुखी हैं। मेघा ठाकुर के निधन की खबर को उनके माता-पिता ने कन्फर्म किया है। उन्होंने अपनी बेटी के निधन को कन्फर्म करते हुए एक पोस्ट शेयर (post share) कर यह दुखद खबर दुनिया को दी।
माता-पिता ने इंस्टाग्राम पर किया भावुक पोस्ट
Tik Tok Star के माता-पिता ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “बहुत दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि हमारी खूबसूरत बेटी का 24 नवंबर को अचानक निधन हो गया.”
आगे इस इमोशनल पोस्ट (Emotional Post) में उन्होंने पोस्ट में अपनी दिवंगत बेटी को उर्जावान कहा। पोस्ट में आगे लिखा, “मेघा आत्मविश्वास से भरी और आत्मनिर्भर नौजवान लड़की थी।
वह अपने फैंस को बेहद प्यार करती थी, इसलिए वह चाहती थी उसके निधन के बारे में हर कोई जानें। इस समय, हम मेघा के लिए आपकी दुआ और संवेदना चाहते हैं। आपके विचार और प्रार्थनाएं उनकी आगे की यात्रा में उनके साथ रहेंगी। तुम्हारी हमेशा बहुत याद आएगी।”
24 नवंबर को हुआ था मेघा का निधन
मेघा ठाकुर के पैरेंट्स के पोस्ट के अनुसार, उनका निधन 24 नवंबर को हुआ है। सोशल मीडिया पर यह इमोशन पोस्ट वायरल हो चुका है। मेघा के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देते इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इसके साथ कई फैन्स ने मेघा के पैरेंट्स के पोस्ट पर कमेंट कर अपनी फीलिंग शेयर किया है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर मेघा ठाकुर लुक्स और कर्वी फिगर के लिए फेमस थीं। वह अक्सर बॉडी पॉजिटिविटी (Body Positivity) को लेकर बातें किया करती थीं और फैंस को मोटिवेट करती रहती थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर से संबंध रखती थी। लेकिन वह अपने पैरेंट्स के साथ कनाडा के ओंटारियो के ब्रैम्पटन में रहती थीं। Twitter पर उनके 93,000 और Instagram पर 102,000 फॉलोअर्स थे।
https://www.instagram.com/meghaminnd/