Homeझारखंडसमय पर पेंशन और मनरेगा के श्रमिकों को होगा पारिश्रमिक भुगतान :...

समय पर पेंशन और मनरेगा के श्रमिकों को होगा पारिश्रमिक भुगतान : हेमंत सोरेन

Published on

spot_img

चाईबासा/रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि रोजगार सृजन योजना (Employment Generation Scheme) के जरिए युवा विभिन्न तरह के व्यवसाय (Business) कर सकते हैं। हर पंचायत में योजना का शुभारंभ होगा।

समय पर पेंशन (Pension) और समय पर मनरेगा (MANREGA) के श्रमिकों को पारिश्रमिक का भुगतान होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की बेटियों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है।

पलायन (Getaway) करने की आवश्यकता नहीं। आप शिविर में आएं और योजनाओं (Schemes) का लाभ लें।

झारखंड सुखाड़ की स्थिति में चला गया

मुख्यमंत्री शुक्रवार को चाईबासा (Chaibasa) के गोइलकेरा में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Your Scheme Your Government Your Door Program) में बतौर मुख्य अतिथि (Chief Guest) बोल रहे थे।

सोरेन ने कहा कि यहां के लोगों के अनुरूप योजनाओं का सृजन किया गया है। खेती-बारी से लेकर स्वरोजगार तक की योजनाएं संचालित की जा रही है।

हमें अपने पैरों पर खड़ा होने की जरूरत है। कोरोना काल (Corona) की विकट परिस्थितियों को हमलोगों ने पार किया।

राज्य की सखी मंडल की बहनों ने जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया। किसी की मौत भूख से नहीं हुई।

अब झारखंड (Jharkhand) सुखाड़ की स्थिति में चला गया। सुखाड़ (Dry) को देखते हुए योजना बनाकर पदाधिकारियों को आपके द्वार भेजने का कार्य कर रहें हैं। पुराने समय से चले आ रहे परंपराओं को सहेजने की जरूरत है।

पशुपालन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत

उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी को सशक्त करने की जरूरत है। पशुपालन (Animal Husbandry) पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

क्यों नहीं हम गाय पाले और दूध निकाले, क्यों नहीं मुर्गी पालन कर अंडा और मांस बिक्री करें।

पशुधन विकास योजना (Livestock Development Scheme) से जुड़कर यह कार्य किया जा सकता है। स्वरोजगार के दरवाजे भी खुले हैं।

जल्द गोइलकेरा हाट बाजार की सूरत बदलने का कार्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन पूरे राज्य में किया जा रहा है।

कार्यक्रम का कैसे संचालन किया जा रहा है, उसे देखने आपके बीच समय-समय पर आ रहा हूं, ताकि जान सकूं कि योजना का लाभ आपको मिल रहा या नहीं।

बीते वर्ष भी हमने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया था। उसी तरह इस वर्ष भी दो चरणों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

पिछले वर्ष के शिविर (Camp) में जो आवेदन हमें प्राप्त हुए थे, उसका लगभग निदान कर दिया गया है।

अबकी बार शिविर में विभिन्न योजनाओं से आपको जोड़ने के लिए योजनाओं को आपके दरवाजे तक भेज रहें हैं। राज्यवासी इसका लाभ लें।

मुख्यमंत्री ने कहा जल्द गोइलकेरा हाट बाजार की सूरत बदलने का कार्य होगा। यहां लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

बच्चियों को स्कूल आना होगा और पढ़ाई करनी होगी

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य के सभी जरूरतमंद को पेंशन देने की व्यवस्था आपकी सरकार ने की।

देश का यह पहला राज्य है, जहां यूनिवर्सल पेंशन योजना (Universal Pension Scheme) लागू है।

किशोरियों की पढ़ाई -लिखाई में आर्थिक मदद के लिए सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का शुभारंभ किया है। किशोरियों को योजना का लाभ मिलेगा। लेकिन योजना का लाभ लेने के लिए बच्चियों को स्कूल आना होगा और पढ़ाई करनी होगी।

हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने का संकल्प सरकार ने ले रखा है। इसमें थोड़ा समय लगेगा। सरकार ने कानून बनाया और आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए विदेश में निःशुल्क उच्च शिक्षा की व्यवस्था की गई है।

ड्रैगन फ्रूट के लिए विशेष तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि खूंटी (Khunti) में ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) की खेती बड़े पैमाने पर हो रही है।

झारखंड से बाहर जाने के बाद ड्रेगन फूड के मूल्य की बढ़ोतरी हो जाती है। ड्रेगन फ्रूट को और विस्तार देने के लिए विशेष तैयारी सरकार कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा जिसने राज्य लिया उन्हें सम्मान मिल सके, इसके लिए सरकार तैयारी कर रही है।

स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत रोजगार (Employement) देने का कानून बना चुके हैं।

जल्द शिविर लगाकर इस कार्य को गति दी जाएगी। वनोपज के लिए बड़े पैमाने पर नियमावली बनाई है। MSP तय करेंगे ताकि वनोपज को बेहतर मूल्य प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, जोबा माझी, सांसद चाईबासा गीता कोड़ा, विधायक दीपक बिरुवा, निरल पूर्ति, दशरथ गागराई, सुखराम उरांव, सबिता महतो, सोनाराम सिंकु, आयुक्त चाईबासा मनोज कुमार, उपायुक्त चाईबासा अन्यय मित्तल, आरक्षी अधीक्षक चाईबासा, उप विकास आयुक्त चाईबासा तथा अन्य उपस्थित थे।

spot_img

Latest articles

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति: जिलास्तर पर तय होगी शराब दुकानों की संख्या

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों की संख्या...

क्सलियों की साजिश नाकाम, 18 IED बम बरामद

Chaibasa-Khunti News: पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों...

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात 

Ranchi News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को...

शिबू सोरेन की सेहत में सुधार, दिल्ली के अस्पताल में खतरे से बाहर

Ranchi News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की...

खबरें और भी हैं...

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति: जिलास्तर पर तय होगी शराब दुकानों की संख्या

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों की संख्या...

क्सलियों की साजिश नाकाम, 18 IED बम बरामद

Chaibasa-Khunti News: पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों...

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात 

Ranchi News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को...