नई दिल्ली: तकनीक का असर इतना ज्यादा हो गया है कि लोग किसी भी हद तक उसका इस्तेमाल करने के लिए जा सकते हैं।
इसी का अभी एक ताजा वाकया सामने आया है। एक 16 साल की लड़की Buy Smartphone (स्मार्टफोन खरीदने) के लिए अपना ही खून बेचने के लिए निकल पड़ी। परेशान करने वाली बात यह है कि यह Smartphone मात्र नौ रुपये का था, जिसे खरीदने के लिए वह अपना ही Blood (खून) बेचने को उतारू हो गई।
पश्चिम बंगाल से सामने आया है यह मामला
West Bengal (पश्चिम बंगाल) से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां एक 16 साल की एक लड़की ने अपना खून सिर्फ इसीलिए बेचने की कोशिश की ताकि वह एक Smartphone खरीद सके। है ना ये बिलकुल अजीबोगरीब बात।
ये घटना दिनाजपुर की है जहां युवा लड़की ने अपना खून बेचने के लिए, जिला अस्पताल के Blood Bank से कॉन्टेक्ट किया ताकि वह Smartphone खरीद सके। इस पूरे मामले ने लोगों के बीच खलबली मचा दी है।
अधिकारियों के मुताबिक इस लड़की ने पहले ही 9 हजार के मूल्य का एक स्मार्टफोन Online Order , Case On Delivary के माध्यम से कर दिया था।
हालांकि, लड़की पैसों का इंतजाम करने में जब विफल हुई तो उसे अपना खून बेचने का Idea आया। उसने बालुरघाट के जिला अस्पताल पहुंचकर वहां पैसे के बदले अपना खून बेचने का फैसला किया।
आगे क्या हुआ, जानें पूरा वाकया
ट्यूशन जाने के बहाने घर से निकली और अपनी साइकिल Bus Stand (बस स्टैंड) पर हो छोड़ दी।
फिर बस में सवार होकर 30 किमी दूर स्थित बालुरघाट में जिला मुख्यालय पहुंच गई। वहां जाकर उसने ओना खून बेचने की बात कही।
ब्लड बैंक के अधिकारी को जब पूरी बात पता चली तो वो लड़की को समझाने में कामयाब रहे और उसे अपना Blood बेचने से रोक दिया।
पूरे मामले के बाद अधिकारियों ने उसके माता पिता से संपर्क और घर भेजने से पहले जिला बाल कल्याण समिति की मदद से लड़की की काउंसलिंग भी कराई गई।
इसलिए कहा जाता है कि किसी भी चीज लत जीवन को संकट में डाल सकती है। इसलिए हर चीज के इस्तेमाल की एक सीमा होनी चाहिए।