Toyota किफायती SUV और MPV करेगी लॉन्च

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: जापानी कंपनी टोयोटा (Toyota) आने वाले समय में किफायती एसयूवी और एमपीवी लॉन्च कर सकती है।

जहां टोयोटा (Toyota) की अपकमिंग कारों में टोयोटा रूमियन एमपीवी सेगमेंट में आ सकती है, वहीं एसयूवी सेगमेंट में भी कुछ खास आने वाला है। यहां बताना जरूरी है कि टोयोटा की भारत में सुजुकी के साथ पार्टनरशिप है और दोनों के संयुक्त प्रयास से टोयोटा ग्लैंजा हैचबैक से साथ ही अर्बन क्रूजर एसयूवी लॉन्च हुई है।

टोयोटा इस साल में भारत में किआ कारेन्स, ह्यूंदै अल्कजार और महिंद्रा मराजो समेत अन्य पॉपुलर कंपनियों की पॉपुलर 6-7 सीटर सस्ती एमपीवी को टक्कर देने के लिए नई एमपीवी टोयोटा रूमियन लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इस बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है

Toyota to launch affordable SUV and MPV

टोयोटा की अपकमिंग एमपीवी में 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 105 बीएचपी की पावर और 138 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस एमपीवी को भी 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटौमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

टोयोटा जल्द ही मारुति सुजुकी के साथ मिलकर नई कॉम्पैक्ट या मिडसाइज एसयूवी लॉन्च कर सकती है, जिसका कोडनेम टोयोटा डी22 है।

टोयोटा की अपकमिंग एसयूवी में हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ ही अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी समेत कई खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Toyota to launch affordable SUV and MPV

इस एसयूवी को डायहात्सु न्यू जेनरेशन आर्किटेक्चर (डीएनजीए) प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। यह एसयूवी इस साल दीवाली तक लॉन्च की जा सकती है।

टोयोटा की इस मिडसाइज एसयूवी का एक्सटीरियर और इंटीरियर टोयोटा कोरोला क्रॉस पर बेस्ड हो सकता है।

Share This Article