पटना/गया: बोधगया के कालचक्र पूजा (Kalachakra Puja) में शामिल होने आये दो और विदेशी नागरिक कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाये गये हैं। इससे पहले भी 18 लोग संक्रमित पाए गए थे, जिसमें 13 विदेशी नागरिक हैं।
गया में कोरोना के संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी से पूरे बिहार में कोरोना के नए Variant को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।
बताया जा रहा है कि दोनों संक्रमितों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिए पटना भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल, इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन मरीजों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट है या पुराना।
पटना और दरभंगा में भी कोरोना का एक-एक एक्टिव केस
उल्लेखनीय है कि बोधगया में कालचक्र पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा, जिसमें 60 हजार से ज्यादा बौद्ध श्रद्धालु शामिल होंगे। इसी कारण देश-विदेश से लोग गया पहुंच रहे हैं।
बिहार के गया में ही नहीं, बल्कि पटना और दरभंगा में भी कोरोना का एक-एक एक्टिव केस है। स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना की टेस्टिंग और इलाज बढ़ाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने केन्द्र सरकार के अधिक से अधिक टीका देने की मांग की है।