मुंबई: आर्यन खान से जुड़े क्रूज डग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के दो अधिकारियों सुपरिटेंडेंट वीवी सिंह और इंटेलीजेंस ऑफिसर आशीष रंजन प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। काम में लापरवाही और गड़बड़ी के चलते यह कार्रवाई की गई है।
ज्ञात रहे कि एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान समेत 19 अन्य लोगों को आरोपी बनाया था। एनसीबी ने तीन अक्टूबर को आर्यन को मुंबई के तटीय इलाके में एक क्रूज जहाज से गिरफ्तार किया था।
हालांकि, बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।पिछले साल नवंबर में आर्यन की जमानत का आदेश जारी करते हुए हाईकोर्ट ने कहा था कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के बीच नशीली दवाओं से संबंधित अपराध करने की साजिश का कोई सबूत नहीं है।
साजिश रचने के आरोप का आधार नहीं हो सकता है
कोर्ट ने कहा था कि उनके बीच व्हाट्सऐप पर हुई बातचीत में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया।
आदेश में कहा गया था कि “इस न्यायालय को यह समझाने के लिए रिकॉर्ड पर शायद ही कोई सकारात्मक सबूत है कि सभी आरोपी व्यक्ति सामान्य इरादे से गैरकानूनी कार्य करने के लिए सहमत हुए।”अदालत ने जमानत देने का औचित्य को समझाया।
कोर्ट ने कहा कि “सिर्फ इसलिए कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा एक ही क्रूज में यात्रा कर रहे थे, यह अपने आप में उन पर साजिश रचने के आरोप का आधार नहीं हो सकता है।”