गिरिडीह: देवघर एम्स से इलाज कराकर गिरिडीह के बेंगाबाद थाना इलाके के बदवारा गांव लौट रही दो महिलाओं ने दो युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म (Rape) का आरोप लगाया है, लेकिन गिरिडीह के बेंगाबाद थाना की पुलिस मामले को संदिग्ध बताकर जांच की बात कह रही है।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि दोनों महिलाओं के साथ वाकई गैंगरेप (gang rape) की घटना हुई भी है या नहीं, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। हालांकि रेप की शिकार एक महिला के पास एक आरोपी का फोटो मौजूद होने की बात कही जा रही है।
थाना प्रभारी मामले की जांच में जुट गए
जानकारी के अनुसार दोनों महिला गिरिडीह के गांवा और बिरनी के गांव की रहने वाली हैं। शनिवार की सुबह वे देवघर, एम्स (AIIMS) से इलाज कराकर वापस लौट रही थीं।
इसी दौरान जब दोनों बदवारा गांव पहुंचीं तो दो युवकों ने दोनों के साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद दोनों महिलाओं ने बेंगाबाद थाना (Bengabad police station) पहुंच कर मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी मामले की जांच में जुट गए हैं।