भारत

बेरोजगारी और महंगाई मोदी सरकार के दो भाई हैं: गौरव वल्लभ

नई दिल्ली: कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार (Central government) पर निशाना साधते हुए दावा किया कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह मौन है।

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Party spokesperson Gaurav Vallabh) ने यह दावा भी किया कि बेरोजगारी और महंगाई नरेंद्र Modi सरकार के दो भाई हैं।

सोमवार को देश के 22 शहरों में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया

Congress ने चार सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली से पहले, सोमवार को देश के 22 शहरों में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया।

वल्लभ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘Modi Government के दो भाई बेरोजगारी और महंगाई हैं। लोग बेतहाशा महंगाई से परेशान है। 20 से 24 वर्ष आयुवर्ग के 42 % लोग बेरोजगार हैं। मोदी सरकार मौन है।’’

उनका कहना है, ‘‘CMIE (सेंटर फॉर मानिटरिंग ऑफ इंडियन इकॉनोमी) के आंकड़ों के अनुसार, बेरोजगारी दर 8 % बनी हुई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में तो बेरोजगारी दर शहरी क्षेत्रों से भी अधिक है।

मगर मोदी सरकार को इन सबसे कहां फर्क पड़ता है ? मोदी सरकार ‘बांटो और राज करो’ तथा ED-CBI के दुरुपयोग में लगी हुई है।’’

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ‘‘महंगाई पर हल्ला बोल रैली’ का पोस्टर और मिस कॉल नंबर 9625777907 भी जारी किया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker