उपेंद्र कुशवाहा को मिली Y + कैटेगरी की सुरक्षा, केंद्र सरकार हुई मेहरबान

News Desk
2 Min Read

पटना: उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने JDU से बगावत कर ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ (Rashtriya Lok Janata Dal) के नाम से नई पार्टी बनाई है। अब उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र सरकार (Central Government) ने VIP सुरक्षा प्रदान की है।

कुशवाहा को Y + Category की सुरक्षा दी गई है। JDU से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कई तरह की Speculation लग रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने कुशवाहा को Y+कैटेगरी की यह सुरक्षा IB Report के आधार पर दी है।

उपेंद्र कुशवाहा को मिली Y + कैटेगरी की सुरक्षा, केंद्र सरकार हुई मेहरबान- Upendra Kushwaha got Y+ category security, the central government was kind

जीतन राम मांझी को भी जल्द ही केंद्र की सुरक्षा मिल सकती

Y + Category की सुरक्षा में कुशवाहा को सुरक्षा में 11 Commando तैनात किए जाएंगे हैं। इसमें 5 पुलिस के स्टैटिक जवान VIP की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहेंगे और साथ ही 6 PSO तीन Shift में सुरक्षा करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे पहले गृह मंत्रालय (Home Ministry) द्वारा Chirag Paswan को Z कैटेगरी की सुरक्षा देने के अलावा विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता मुकेश सहनी को Y+कैटेगरी की सुरक्षा दी जा चुकी है।

कुशवाहा को केन्द्र सरकार द्वारा Y + की सुरक्षा देने के बाद कई तरह की राजनीतिक अटकलें (Political Speculation) भी लगाई जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को भी जल्द ही केंद्र की सुरक्षा मिल सकती है।

उपेंद्र कुशवाहा को मिली Y + कैटेगरी की सुरक्षा, केंद्र सरकार हुई मेहरबान- Upendra Kushwaha got Y+ category security, the central government was kind
केंद्र की तरफ से दी जाती है कई तरह की सुरक्षा

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) के प्रावधानों के अनुसार VVIP और अन्य क्षेत्र के लोगों को कई अलग-अलग तरह की Category की सुरक्षा दी जाती है।

भारत में स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप (SPG) की सुरक्षा सबसे बड़ी होती है। इसमें कम से कम 52 सुरक्षाकर्मी होते हैं। यह कैटेगरी सिर्फ प्रधानमंत्री को दी जाती है।

इसके बाद अन्य VIP के लिए चार X, Y, Y+, Z और Z+ सुरक्षा मिलती है। Z + की सुरक्षा वीवीआईपी को दी जाती है। इसके अलावा संभावित खतरे का अनुमान होने पर VVIP या बड़े नेताओं को Z या Y+ सुरक्षा दी जाती है।

Share This Article