भारत

वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर भी रुकेगी

मुंबई: मुंबई सेंट्रल (Mumbai Central) और गांधीनगर (Gandhinagar) के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का अब बोरीवली स्टेशन (Borivali Station) पर भी स्टॉप होगा।

पश्चिम रेलवे (Railway) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि यह ट्रेन 23 जनवरी से बोरीवली में भी रुकेगी।

वहीं पश्चिम रेलवे ने स्पष्ट किया है कि 30 मई 2023 से यह ट्रेन रविवार को छोड़कर किसी अन्य दिन के बजाय बुधवार को छोड़कर किसी अन्य दिन चलाई जाएगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर भी रुकेगी- Vande Bharat Express will also stop at Borivali station in Mumbai

वंदे भारत ट्रेन बोरीवली स्टेशन पर 6.23 बजे पहुंचेगी

पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 23 जनवरी से 20901 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से सुबह 6 बजकर 10 मिंट के बजाय सुबह 6 बजे चलेगी।

यह ट्रेन बोरीवली स्टेशन (Borivali Station) पर 6.23 बजे पहुंचेगी और 6.25 बजे प्रस्थान करेगी। फिर वापी स्टेशन (Vapi Station) पर 7.56 बजे पहुंचेगी और 7.58 मिनट पर प्रस्थान करेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर भी रुकेगी- Vande Bharat Express will also stop at Borivali station in Mumbai

आरक्षण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू होगा

अन्य स्टेशनों पर इस ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं 23 जनवरी से वापसी यात्रा में 20902 गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) शाम 7.32 बजे बोरीवली स्टेशन पहुंचेगी और शाम 7.34 बजे रवाना होगी.

मुंबई सेन्ट्रल स्टेशन पर इस ट्रेन का आगमन 8.15 मिनट के बजाय 8.25 मिनट पर होगा.

30 मई 2023 से ट्रेन रविवार के बजाय बुधवार के अलावा अन्य दिनों में चलेगी। उसी के लिए आरक्षण (Reservation) निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker