बर्फबारी के बाद श्रीनगर-लेह के रास्ते पर वाहनों की आवाजाही बंद

News Alert
1 Min Read

श्रीनगर: Zojila Pass (जोजीला दर्रे) पर ताजा बर्फबारी (Jammu Kashmir Snowfall) के बाद श्रीनगर-लेह राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जोजीला दर्रे पर ताजा बर्फबारी के बाद फिसलन की स्थिति को देखते हुए सड़क को बंद कर दिया गया है।

इस बीच जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस (Jammu Kashmir Traffic Police) ने अपने आधिकारिक Twitter हैंडल पर भी इसकी पुष्टि की कि SSG Road पर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।

Jammu Kashmir Snowfall

SSG मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है

उन्होंने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu Srinagar National Highway) तथा मुगल रोड (Mugal Road) पर यातायात सुचारू रूप से जारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Jammu Kashmir Snowfall

हालांकि जोजीला एक्सिस (Zojila Axis) में ताजा बर्फबारी को देखते हुए SSG मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

Share This Article