धनबाद: धनबाद में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी (Raid) करने गए एसडीएम को बालू कारोबार से जुड़े लोगों ने बंधक बना लिया। मामला धनबाद के टुंडी इलाके का है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बरकार नदी से हो रही बालू के अवैध खनन की जानकारी पर SDM प्रेम कुमार तिवारी (Prem Kumar Tiwari) के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम छापेमारी करने आज बेजरा गांव पहुंची थी।
छापेमारी टीम के यहां पहुंचते ही बालू माफियाओं के इशारे पर गांव के लोगों ने SDM समेत खनन विभाग के तमाम कर्मचारियों को बंधक बना लिया।
पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची
करीब दो घंटे तक छापेमारी दल को सैंकड़ों ग्रामीणों ने सड़क किनारे दोनों ओर बांस बल्ली लगाकर रास्ते को जाम कर उन्हें बंधक बनाए रखा।
एसडीएम को बंधक बनाए जाने की सूचना पर पुलिस (Police) दलबल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और छापेमारी टीम को मुक्त कराया।