झारखंड

झामुमो नेता हत्याकांड में मुख्य आरोपी टीपीसी उग्रवादी गिरफ्तार, देसी पिस्तौल, 350 गोली और दो बाइक बरामद

आरोपित जिले के हेरहंज प्रखंड के जानी गांव का रहने वाला है

लातेहार: झामुमो नेता दिलशेर खान (Dilsher Khan) हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी टीएसपीसी के उग्रवादी प्रताप गंझू को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आरोपित जिले के हेरहंज प्रखंड के जानी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल, 350 गोली के अलावा दो मोटरसाइकिल तथा अन्य सामान बरामद किए हैं।

लातेहार एसपी अंजनी अंजन (Anjani Anjan) ने बताया कि कोयला व्यवसायी सह झामुमो नेता दिलशेर खान की हत्या गत अप्रैल माह में लेवी और रंगदारी को लेकर टीपीसी के उग्रवादियों ने गोली मारकर कर दी थी।

हत्या के बाद पुलिस के द्वारा बनाई गई एसआईटी की टीम ने घटना के मुख्य अभियुक्त प्रताप गंझू को गुप्त सूचना पर छापामारी (Raid) कर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।

दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था

एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है।

गिरफ्तार आरोपित ने बताया है कि लेवी को लेकर उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिल शेर खान की हत्या की थी।

गत मई माह में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुख्य अभियुक्त प्रकाश की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी।

प्रकाश (Prakash) की गिरफ्तारी में बालूमाथ डीएसपी अजीत कुमार, इंस्पेक्टर शशी रंजन, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद समेत अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker