झारखंड

रांची अशोक नगर से CBI ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

इन अधिकारियों द्वारा 10 लाख रुपये घूस की मांग की गई थी

रांची: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भारतीय रेल से जुड़ी कंपनी राइट्स लिमिटेड के जीएम प्रोजेक्ट सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

CBI ने शुक्रवार को अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर से तीनों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार लोगों में राइट्स कंपनी (Rights company) के जीएम प्रोजेक्ट, डिप्टी जीएम प्रोजेक्ट और कांट्रेक्टर शामिल हैं।

रांची, पटना, देवघर, गुड़गांव, रामगढ़ में तलाशी

इन अधिकारियों द्वारा 2.72 लाख रुपये रिश्वत लेते CBI ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार राइट्स कंपनी के इन अधिकारियों में GM प्रोजेक्ट अभय कुमार, डिप्टी जीएम प्रोजेक्ट राजीव रंजन, हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के ओनर अवतार सिंह शामिल हैं।

बताया गया कि रांची, पटना, देवघर, गुड़गांव, रामगढ़ आदि में 12 स्थानों पर आरोपितों के परिसरों में तलाशी ली गई, जिसमें 65.5 लाख रुपये (लगभग) की नकदी बरामद हुई।

संपत्ति के दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए है। गिरफ्तार तीनों आरोपितों को आज क्षेत्राधिकार न्यायालय में पेश किया गया और उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker