भारत

YouTuber मनीष कश्यप के गुहार पर CJI DY चंद्रचूड़ ने क्या दिया जवाब?, जानिए…

नई दिल्ली: YouTuber मनीष कश्यप (Manish Kashyap) की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) और बिहार सरकार (Government of Bihar) को नोटिस जारी किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से पूछा है कि आखिर मनीष कश्यप के खिलाफ NSA यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला क्यों दर्ज किया गया।

21 अप्रैल को मामले की सुनवाई के दौरान जब कश्यप के वकील ने CJI DY Chandrachud को बताया कि उनके क्लाइंट पर NSA लगाया गया है, तो CJI भी हैरान नजर आए?YouTuber मनीष कश्यप के गुहार पर CJI DY चंद्रचूड़ ने क्या दिया जवाब?, जानिए... What did CJI DY Chandrachud answer on the plea of ​​YouTuber Manish Kashyap?, know...

चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने तमिलनाडु सरकार (Government of Tamil Nadu) की तरफ से पेश सीनियर एडवोकेट (Senior Advocate) कपिल सिब्बल से पूछा कि आखिर इस आदमी के खिलाफ ऐसा प्रतिशोध क्यों? आखिर NSA क्यों लगाया गया?

चीफ जस्टिस ने कहा कि हम सारी FIR क्लब कर देंगे।YouTuber मनीष कश्यप के गुहार पर CJI DY चंद्रचूड़ ने क्या दिया जवाब?, जानिए... What did CJI DY Chandrachud answer on the plea of ​​YouTuber Manish Kashyap?, know...

मीलॉर्ड, यहां-वहां घसीटने की इजाजत न दें

सुनवाई के दौरान मनीष कश्यप के वकील सिद्धार्थ दवे ने प्रोडक्शन वारंट का जिक्र किया और CJI से गुहार लगाते हुए कहा कि, ‘मीलॉर्ड, कृपया प्रोडक्शन वारंट के जरिए हमें यहां-वहां घसीटने की इजाजत न दें…’।

इसपर चीफ जस्टिस ने पूछा कि मनीष कश्यप अभी कहां हैं? सिब्बल ने कहा कि मदुरई के सेंट्रल जेल में हैं।

CJI ने आदेश दिया कि याचिकाकर्ता (मनीष कश्यप) को मदुरई की सेंट्रल जेल (Central Jail) से और कहीं न ले जाया जाए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker