भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) में 288 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले पर विपक्षी पार्टी कई तरह के सवाल भी उठा रहे हैं।
इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव (Chief Minister Mamata Banerjee and Railway Minister Ashwani Vaishnav) के बीच सवाल जवाब हो गया और मामले को लेकर काफी बहस हो गई।
ममता बनर्जी ने रेलवे की भूमिका पर सवाल भी उठाए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पहले रेलमंत्री रह चुकी ममता बनर्जी ने रेलवे में कम्युनिकेशन गैप (Communication Gap) पर सवाल उठाए हैं।
‘जान गंवाने वाले का गलत आंकड़ा बताया गया’
ममता बनर्जी ने इस मौके पर कहा कि ऐसा लगता है कि रेलवे में कम्युनिकेशन की कमी है। ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। ममता बनर्जी ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान क्या खास इंतेजाम किए गए।
इसी दौरान जब ममता बनर्जी ने हादसे में जान गंवाने वाले का गलत आंकड़ा बताया तो रेलमंत्री ने सुधार करते हुए कहा मृतकों की संख्या 500 नहीं बल्कि 283 है।
गलत आंकड़ा को रेल मंत्री ने किया ठीक
बता दें कि चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्स्प्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस (Coromandel Express and Bengaluru-Howrah Super Fast Express) शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर के पास बहागा बाजार में टकरा गई।
हादसे के बाद CM ममता बनर्जी मौके पर पहुंची। इसी वक्त रेलवे मंत्री अश्विनी वैश्नव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) भी मौका ए वारदात पर पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए जब ममता बनर्जी ने हादसे में जान गंवाने वालों का आंकड़ा गलत बताया तो अश्वनी वैष्णव ने इसे ठीक किया।
रेल मंत्री रहते हमने सुरक्षा के कई इंतजाम किए, लेकिन मोदी सरकार ने हटा दिया- ममता
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) कांग्रेस सरकार में रेल मंत्री थीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने मंत्री रहते सुरक्षा के कई इंतजाम किए लेकिन मोदी सरकार ने इसे हटा दिया। ममता ने ये भी कहा कि जब वह रेलमंत्री थीं तो उसे काफी बजट दिया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है।