कोडरमा में ऑटो पलटने से महिला की मौत

0
14
Death
Advertisement

कोडरमा: जिले के Tilaiya (तिलैया) थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरियावां रोड पिपराडीह में शनिवार की सुबह नौ बजे एक ऑटो (Auto) के पलटने से उस पर सवार एक महिला यात्री की मौत (Death) हो गई।

साइकिल सवार को बचाने के क्रम में ऑटो हुई अनियंत्रित

जानकारी के अनुसार महिला की पहचान बेकोबार निवासी जमीला खातून (55) के रूप में हुई है।

वह ऑटो संख्या (जेएच 15 टी 4562) सवार होकर तिलैया (Tilaiya) जा रही थी।

इसी दौरान पिपराडीह (Pipradih) के समीप एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में ऑटो अनियंत्रित (Unbalanced) होकर पलट गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया है।