लोहरदगा: कुड़ू – लोहरदगा मुख्य पथ (Kudu – Lohardaga Main Road) पर कुड़ू तथा लोहरदगा की सीमाओं पर चीरी पुलिया के समीप सड़क पार कर रही महिला को मालवाहक Truck ने कुचल दिया, इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
महिला की मौत (Death) की सूचना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुड़ू – लोहरदगा मुख्य पथ को जाम कर दिया । सूचना के बाद कुड़ू तथा लोहरदगा सदर थाना की Police मौके पर पहुंची तथा आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर जाम समाप्त कराया।
टेम्पो से उतर सड़क पार कर रही थी चंदर मुनी
बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र (Sadar Police Station Area) के हेंदलासो नावाटोली निवासी सुकरा उरांव की पत्नी चंदर मुनी उरांव (35) कुड़ू बाजार आई थी।
कुड़ू से जीमा चौक पहुंचीं , जीमा चौक से Tempo मे सवार होकर वापस अपने घर लौट रही थी। चीरी पुलिया के समीप नावाटांड यात्री शेड (Navatand Passenger Shed) के समीप टेम्पो (Tempo) से उतरी तथा सड़क पार कर रही थी।
इसी बीच लोहरदगा की तरफ से तेज रफ्तार (High Speed) से कुड़ू की तरफ आ रही मालवाहक Truck नम्बर ओडी 14 C 3837 ने सड़क पार कर रही महिला को अपनी चपेट में ले लिया तथा पांच फीट तक घसीटते हुए ले गया। इससे महिला की मौके पर ही मौत (Death) हो गई।
महिला की मौत की सूचना हेंदलासो नावाटोली पहुंची। ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा सड़क जाम कर दिया।
मौके पर कुड़ू प्रखंड उपप्रमुख ऐनुल अंसारी कुडू थाना के प्रभारी थाना प्रभारी जोसफीना हेम्ब्रम , अलबीना लकड़ा समेत Police जवान मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।
परिजनों को दस हजार रुपए दिया गया
लोहरदगा सदर थाना पुलिस (Lohardaga Sadar Thana Police) ने मालवाहक ट्रक (Cargo Truck) के चालक को अपने कब्जे में कर लिया है।
सूचना के बाद JMM जिलाध्यक्ष मुज्जमिल अहमद मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया तथा मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने में मदद का भरोसा दिया।
साथ ही अंतिम संस्कार (Funeral) के लिए दस हजार रुपए परिजनों को दिया गया। इसके बाद सड़क जाम हटा लिया गया।