गिरिडीह में महिला की धारदार हथियार से हत्या

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह जंगल में बदमाशों ने रविवार को एक महिला की धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी।

मृतका की पहचान पांडेयडीह (मेगजिनिया) निवासी गोविंद वर्मा की पत्नी 27 वर्षीया सरिता देवी के रूप में हुई है।

इस बाबत गोविंद वर्मा के बड़े भाई लखन वर्मा ने कहा कि सुबह सरिता देवी सब्जी तोड़ने खेत गई थी। उसके साथ पति गोविंद वर्मा भी गए थे।

पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है

सब्जी तोड़ने के बाद गोविंद वर्मा उसे बेचने शहर चले गए। सरिता देवी जंगल के रास्ते घर लौट रही थी। इस बीच हमलावरों ने चाकू से उनपर हमला कर दिया।

ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल सरिता देवी को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना के एएसआई प्रमोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सरिता देवी की हत्या हुई है।

पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। जल्द ही हमलावर पकड़े जाएंगे। पोस्टमार्टम (Post mortem) के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया ।

Share This Article