नवादा: फर्जी प्रमाण पत्र (fake certificate) पर बहाल मेसकौर प्रखंड में कार्यरत शिक्षिका की गिरफ्तारी रविवार को हुई।
यह गिरफ्तारी मेसकौर थाना की पुलिस ने सिरदला थाना की पुलिस के सहयोग से की गयी। शिक्षिका मेसकौर प्रखंड (Teacher Meskaur Block) के मध्य विद्यालय पथरा में कार्यरत थीं।
शिक्षिका सिरदला थाना क्षेत्र के धिरौंध गांव निवासी सुखदेव मंडल की पुत्री हैं। हालांकि गिरफ्तारी ससुराल सिरदला थाना क्षेत्र के मंडल गांव से हुई है।
2021 में ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई
रानी कुमारी मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के पथरा मध्य विद्यालय (Pathara Middle School) में अगस्त 2010 से कार्यरत थीं। निगरानी विभाग की टीम ने जांच में पाया था कि वह फर्जी प्रमाण पत्र दिखाकर नौकरी प्राप्त की थी।
जिसके बाद 21 नवंबर 2021 को शिक्षिका के खिलाफ मेसकौर थाना में कांड संख्या 549/21दर्ज कराया गया था। धारा 420, 467,468, 471 ,120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एफआईआर के बाद से शिक्षिका फरार चल रही थी।
मेसकौर थाना अध्यक्ष राज कुमार (Raj Kumar) ने बताया कि रानी कुमारी को सिरदला थाना क्षेत्र के मंडल गांव से सिरदला थाना के सहयोग से गिरफ्तार किया गया।
उक्त महिला पर फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे शिक्षिका के पद पर बहाल होने के आरोप में निगरानी विभाग के द्वारा 2021 में ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
उसी के आलोक में गिरफ्तारी (Arrest) की गई। आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में रविवार को ही नवादा भेज दिया गया है।