झारखंड

खूंटी में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम 12 से

खूंटी: हेमंत सरकार के (Hemant Soren) तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Your Scheme Your Government Your Door Program) जिले की सभी 86 पंचायतों के अलावा खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र में 12 अक्टूबर से शुरू होगा।

यह जानकारी उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में (Press Confrence) दी।

कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेगा

उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लाभुक पहुंचें तथा शिविर में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का (Government’s welfare schemes) लाभ उठा सकें, इसको लेकर रथ को रवाना किया गया है।

जागरूकता रथ विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेगा।

लाभान्वित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है

कार्यक्रम के जरिए जनता से सीधा संवाद स्थापित कर (Establish Direct Communication With The Public) आमजनों के शिकायतों एवं समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

साथ ही जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की (Government’s welfare schemes) जानकारी देना एवं उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker