Tata International Limited Zeeta Plus : बाजार में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) का बोल बाला के बाद टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड (Tata International Limited) ने बाजार में नई इलेक्ट्रिक साइकिल Zeeta Plus को लॉन्च किया है।
आकर्षक लुक और पावरफुल बैटरी पैक (Powerful Battery Pack) से लैस इस इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Bicycle) की शुरुआती कीमत 26,995 रुपये तय की गई है।
कंपनी का दावा है कि, कम दूरी के लिए डेली ड्राइव (Daily Drive) के तौर पर इस साइकिल का इस्तेमाल बेहद ही किफायती है।
सिंगल चार्ज में चलेगी 30Km
Zeeta Plus Electric Cycle से लंबी दूरी की यात्रा आसानी से की जा सकती है। कंपनी के मुताबिक, इसकी Top Speed 25 किमी प्रति घंटा है।
पैडल की मदद से यह जीरो-उत्सर्जन चक्र 30 किमी तक की दूरी तय करने का दावा किया गया है। बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में केवल 3 से 4 घंटे लगते हैं।
Strider Zeta Plus का प्रोडक्शन स्टील हार्डटेल फ्रेम (Production Steel Hardtail Frame) पर किया गया है। यह एक चिकने और मॉडर्न डिजाइन (Modern Design) के साथ आता है।
1Km का खर्च 10 पैसे
इस e-Bike में शक्तिशाली ऑटो-कट ब्रेक (Auto-Cut Brake) दिए हैं। दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मौजूद हैं।
इसे 10 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आता है। यानी लोगों की तगड़ी सेविंग होगी।
स्ट्राइडर एलॉय धातु बाइक (Strider Alloy Metal Bike), माउंटेन बाइक, SLRs, बच्चों और बाइकिंग एक्सेसरीज (Biking Accessories) समेत कई दूसरे ऑफर जैसे सेगमेंट में इलेक्ट्रिक और रेगुलर साइकिल की सीरीज बनाने में माहिर है।
ब्रांड के प्रोडक्ट देश भर में 4,000 से अधिक रिटेल स्टोर्स से बेचे जाते हैं।
“साइक्लिंग उद्योग में एक अग्रणी खिलाड़ी”
फिलहाल कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस (Introductory Price) के साथ लॉन्च किया है, जो कि सीमित समय के लिए ही तय किया गया है, आगे चलकर इसकी कीमत तकरीबन 6,000 रुपये और बढ़ जाएगी।
इसे विशेष रूप से Strider की आधिकारिक वेबसाइट से बेचा जा रहा है।
नए लॉन्च के बारे में बात करते हुए Strider के बिजनेस हेड राहुल गुप्ता ने कहा कि, “साइक्लिंग उद्योग में एक अग्रणी खिलाड़ी के रूप में, हमारा प्रयास देश में वैकल्पिक मोबिलिटी (Alternate Mobility) के उपयोग को बढ़ावा देना है। ”
हर तरह के रोड कंडिशन में आरामदेह सफर
इस इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Bicycle) को उच्च क्षमता वाली 36-VOLT/6 MAH बैटरी से पैक किया गया है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 216 Wh का पावर जेनरेट (Generate Power) करता है।
ब्रांड का दावा है कि यह साइकिल हर तरह के रोड कंडिशन में आरामदेह सफर प्रदान करता है।
Strider Zeta Plus में अपने पूर्ववर्ती Zeta E-Bike की तुलना में बड़ा बैटरी पैक दिया गया है।