पलामू में मारपीट और लूट मामले के 10 गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: चियांकी में रेलवे थर्ड लाइन (Railway Third Line) में कार्यरत कर्मचारियों के साथ 14 दिसम्बर को मारपीट और लूटपाट (Assault And Robbery) की घटना में शामिल दस आरोपितों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है।

SDPO के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने शामिल 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में विक्की कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह उर्फ छोटु, पवन कुमार सिंह, विकास सिंह, अनिरूद्ध ठाकुर, निरंजन कुमार, अर्जुन भुइयां, रंजीत कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह और इन्द्रनाथ सिंह शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि केपीटीएल कंपनी (KPTL Company) के कर्मचारी मोहिदीन अंसारी को करीब 15 लोगों ने मारपीट कर अपने कब्जे में ले लिया था साथ ही कई मशीन आदि लूट ली थी।

Share This Article