दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में DRG के 10 जवान व एक वाहन चालक शहीद

जानकारी के मुताबिक थाना अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा से DRG बल को नक्सलियों के खिलाफ अभियान के लिए भेजा गया था

News Aroma Media
2 Min Read

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के IED धमाके (Naxalites IED Blast) में DRG के 10 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गए। बस्तर IG सुंदर राज पी. (IG Sundar Raj P.) ने घटना की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक थाना अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा (Dantewada) से DRG बल को नक्सलियों के खिलाफ अभियान के लिए भेजा गया था।

अभियान के बाद वापसी के दौरान नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर मार्ग पर सुरक्षाबलों (Security Forces) के वाहन को निशाना बनाकर IED विस्फोट किया।

दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में DRG के 10 जवान व एक वाहन चालक शहीद-10 DRG jawans and a driver martyred in Naxalite attack in Dantewada

 

- Advertisement -
sikkim-ad

पिकअप वाहन से जा रहे जवान धमाके से परखच्चे उड़ गए

इस शक्तिशाली विस्फोट (Powerful Blast) में अभियान में शामिल रहे DRG के 10 जवानों में प्रधान आरक्षक क्रमांक 74 जोगा सोढी, प्रधान आरक्षक क्रमांक 965 मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक क्रमांक 901 संतोष तामो, नव आरक्षक क्रमांक 542 दुल्गो मण्डावी, नव आरक्षक क्रमांक 289 लखमू मरकाम, नव आरक्षक क्रमांक 580 जोगा कवासी, नव आरक्षक क्रमांक 888 हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, गोपनीय सैनिक जयराम पोडियाम, गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी और निजी वाहन चालक धनीराम यादव (Dhaniram Yadav) शहीद हो गये।

विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि जिस जगह पर IED Blast किया गया, वहां बड़ा गड्ढा बन गया है। वहीं, जिस पिकअप वाहन से जवान जा रहे थे, धमाके में उसके परखच्चे उड़ गए।

Share This Article