खूंटी: कर्रा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल के समीप शुक्रवार अपराह्न एक ऑटो अनियंत्रित( Auto Uncontrolled) होकर बीच सड़क पर पलट गया।
इस दुर्घटना में ऑटो में सवार लोयोला इंटर कॉलेज खूंटी की सात छात्राएं और चालक सहित लगभग 10 लोग घायल हो (Injured) गए।
सभी घायलों को सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया गया।
बैल को बचाने के प्रयास में ऑटो अनियंत्रित हो बीच सड़क पर पलट गया
घायलों में कर्रा निवासी लोयला इंटर कॉलेज खूंटी की (Loyala Inter College Khuti) छात्रा सलोना सांगा, मोनिका बारला, सुशीला होरो, अंजेला हेरेंज, निकिता बारला, अंजना कुमारी, निकिता होरो, बहालेन सांगा सहित अन्य लोग हैं।
जानकारी के अनुसार सभी छात्राओं और कुछ अन्य यात्रियों को लेकर ऑटो खूंटी से कर्रा जा रहा था।
घटनास्थल के( Scene) समीप सड़क किनारे से दौड़ता हुआ एक बैल बीच सड़क पर आ गया। बैल को बचाने के प्रयास में ऑटो अनियंत्रित हो बीच सड़क पर पलट गया।