जमशेदपुर: उत्पाद विभाग (Product Department) ने गुरुवार को परसूडीह के शंकरपुर और पोटका थाना (Shankarpur and Potka Police Station) क्षेत्र के गीतीलता में छापामारी (Raid) की।
छापामारी के दौरान 110 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया साथ ही एक को गिरफ्तार भी किया गया। वहीं, तीन लोग मौके से फरार हो गए।
गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है। वहीं फरार आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।