खूंटी: स्पोर्टस कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड (Sports Karate Association of Jharkhand) के तत्वावधान में 22 जनवरी को रामगढ़ (Ramgarh) में आयोजित हाने वाली सीनियर एवं Under 21 राज्य कराटे चैंपियनशिप में खूंटी (Khuti) जिले के 12 कराटे खिलाड़ी भाग लेंगे।
यह जानकारी जिला कराटे संघ के अध्यक्ष सह कोच हेजाज असदक ने दी।
चयनित खिलाड़ियों को में महिला में इनका हुआ चयन
उन्होंने बताया कि चयनित खिलाडिय़ों में महिला वर्ग निराली गुड़िया, अंजलि कुमारी, सुरभि सिंह, एलिसा केरकेट्टा और आभा भेंगरा शामिल हैं।
पुरुष वर्ग में शीतल टोपनो, विक्रम सांगा, अभिषेक टूटी, मुकेश बोदरा, संतोष गोस्वामी, सौरभ महतो और सुभाष कुमार बाड़ा का चयन हुआ है।
चयनित खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी
उन्होंने बताया कि इस Championship में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आगामी 17 से 20 फरवरी को देहरादून (Dehradun) में आयोजित सीनियर एवं अंडर 21 नेशनल कराटे चैंपियनशिप (National Karate Championship) में भाग लेंगे।
चयनित खिलाड़ियों को कोच के अलावा अश्विनि कुमार मिश्रा, अरुण कुमार साबू, शादाब खान, हरीश कुमार, सचिन कुमार आदि ने बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।