रांची में 15 एकड़ में लगी अफीम की खेती को किया नष्ट

News Aroma Media
0 Min Read
#image_title

रांची: रांची की नामकुम थाना पुलिस ने मंगलवार को सिंगरसराय (Singrasarai) में 15 एकड़ में लगे अफीम (Opium) की खेती को नष्ट किया है।

थाना प्रभारी सुनील तिवारी (Sunil Tiwari) ने बताया कि वरीय अधिकारियों को मिली सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 एकड़ में लगे अफीम (Opium) की खेती को नष्ट कर दिया।

Share This Article