कश्मीर के बांदीपोरा से 16 किलो IED बरामद, बड़ी आतंकी साजिश नाकाम

News Aroma Media
1 Min Read

बांदीपोरा: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले (Bandipora District) के अस्तांगू इलाके में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को बरामद कर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है।

IED मिलने के बाद क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद कर दी गई है।

बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अस्तांगू इलाके में सुरक्षाबलों के संयुक्त दल ने बांदीपोरा-सोपोर सड़क (Bandipora-Sopore Road) पर गश्त के दौरान 16 किलो वजनी IED के साथ दो गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) लगे देखे।

IED देखते ही सुरक्षाबलों ने बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) को मौके पर बुला लिया।

सड़क पर आवाजाही रोक दी गयी

सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और जल्द ही IED को निरस्त कर दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

आईईडी मिलने के बाद सड़क पर आवाजाही रोक दी गयी है। आईईडी निरस्त करने के बाद आवाजाही को बहाल कर दिया जाएगा।

Share This Article