H2N3 इन्फ्लूएंजा को लेकर RIMS में 24 बेड रिजर्व

हेल्थ एक्सपर्ट (Health Expert) इन्फ्लूएंजा से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का अनुपालन करने की अपील कर रहे

News Update
1 Min Read

रांची: RIMS अस्पताल में इन्फ्लूएंजा (Influenza) की चपेट में आने वाले मरीजों के लिए 24 बेड चिह्नित कर रिजर्व रखे गए हैं।

इनमें 12 बेड ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) में और 12 बेड आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) में रिजर्व रखे गये हैं।

यह जानकारी RIMS निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने दी। वह RIMS परिसर में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

H2N3 इन्फ्लूएंजा को लेकर RIMS में 24 बेड रिजर्व 24 bed reserve in RIMS regarding H2N3 influenza

पैरासिटामोल से इलाज संभव

उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति में Influenza के हल्के लक्षण हों तो किसी भी एंटीबायोटिक (Antibiotic) की जरूरत नहीं पड़ती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पैरासिटामोल (Paracetamol) से इलाज संभव है। हालांकि बीमारी की गंभीरता को देखते हुए कुछ मामलों में Antibiotic दवा भी मरीज को दी जाती है।

H2N3 इन्फ्लूएंजा को लेकर RIMS में 24 बेड रिजर्व 24 bed reserve in RIMS regarding H2N3 influenza

तेजी से फैल रहा Influenza

उल्लेखनीय है कि Influenza तेजी से फैल रहा है। कई राज्यों में बुखार, सांस संबंधित गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ी है।

हेल्थ एक्सपर्ट (Health Expert) इन्फ्लूएंजा से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का अनुपालन करने की अपील कर रहे हैं।

इससे इन्फ्लूएंजा से बहुत हद तक बचा जा सकता है।

TAGGED:
Share This Article