दीपावली और छठ पूजा पर बिहार के लिए चलेंगी 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

News Alert
2 Min Read

पटना: दुर्गा पूजा (Durga Puja) के बाद अक्टूबर महीने में दीपावली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) है। छठ पूजा (Chhath Puja) में खास कर बड़ी संख्या में बाहर से लोग बिहार आते है।

इसे देखते हुए रेलवे (Railway) ने 30 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन (Pooja Special Train) चलाने का फैसला किया है।

पूजा पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दानापुर एवं तिरुनेलवेली तथा तांबरम के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन (Pooja Special Train) का परिचालन किया जाएगा। यह पूजा स्पेशल ट्रेन (Pooja Special Train) पूर्व में सूचित 30 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त हैं।

दीपावली और छठ पूजा के लिए ये हैं ट्रेनें

-06190 तिरूनेलवेली-दानापुर पूजा स्पेशल यह पूजा स्पेशल 18 एवं 25 अक्टूबर (मंगलवार) को तिरुनेलवेली से 03:00 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 14:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

-06189 दानापुर-तिरूनेलवेली पूजा स्पेशल यह पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर (शुक्रवार) को दानापुर से 18:50 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 04:20 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन का पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, झाझा, जसीडीह, आसनसोल सहित अन्य स्टेशनों (Stations) पर ठहराव दिया गया है ।

-06187 दानापुर-तांबरम पूजा स्पेशल यह पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर (शुक्रवार) को दानापुर से 18:50 बजे प्रस्थान कर रविवार को 14:45 बजे तांबरम पहुंचेगी।

यह पूजा स्पेशल ट्रेन पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, झाझा, जसीडीह, आसनसोल सहित अन्य स्टेशनों (Stations) पर रुकेगी ।

Share This Article