कोडरमा: विद्युत विभाग की ओर से बुधवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रो में विशेष अभियान चलाकर विद्युत चोरी (Electricity Theft) करते 32 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
वहीं इनके विरूद्ध लगभग 6 लाख 38 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है। विद्युत विभाग की टीम ने झुमरी तिलैया के (Jhumri Tilaiya by The Team of Electricity Department) विभिन्न क्षेत्रो में विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया।
15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है
जिसमें 32 लोगो के यहां छापेमारी की (Raid) गई। छापेमारी में (Raid)12 लोगों को बिजली चोरी (Electricity Theft) करते पाया गया, जिनके विरूद्ध करीब 2 लाख 5 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
वहीं कोडरमा में 39 लोगो के यहां छापेमारी की (Raid) गई, जिसमें 12 लोगो पर चोरी के मामला संबंधित थाने में FIR कराया गया है, जिनके विरूद्ध करीब 3 लाख 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
बिजली चोरी को लेकर FIR कराई गई है
डोमचांच में 34 लोगो के यहां छापेमारी की (Raid) गई, जिसमें 8 लोग बिजली चोरी करते पाए गए, जिनके विरूद्ध करीब 1 लाख 18 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
यह जानकारी विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने देते हुए बताया कि विभाग की ओर से करीब 105 लोगो के यहां छापेमारी की (Raid) गई। जिसमें 32 लोगो पर संबंधित थानो में बिजली चोरी को लेकर FIR कराई गई है।