भारत में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 379 मामले

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 379 नए मामले आने के बाद अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,89,072 हो गई है।

वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,177 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की ओर से गुरुवार को सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण से अभी तक 5,30,776 लोगों की जान जा चुकी है।

भारत में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 379 मामले-379 cases of corona found in last 24 hours in India

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,55,119 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (Nationwide Vaccination Campaign) के तहत अभी तक COVID-19 रोधी टीकों की 220.64 करोड़ खुराक लग चुकी हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख,23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

भारत में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 379 मामले-379 cases of corona found in last 24 hours in India

19 दिसंबर 2020 को 1 करोड़ से अधिक हो गए थे मामले

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण (Infection) के कुल मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे।

Share This Article