रांची : पूरे देश में कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या रोजाना बढ़ रही है। झारखंड में भी धीरे-धीरे असर बढ़ रहा है। अपडेट रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के नर्सिंग हॉस्टल में 4 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव (4 Girl Students Corona Positive) पाई गई हैं।
दूसरी ओर गुमला जिले में भी कोरोना के 10 मरीजों की पुष्टि हुई है। 9 कोरोना संक्रमित बिशुनपुर और 1 चैनपुर प्रखंड से है। चैनपुर में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई महिला गर्भवती है।
दो तरीके से हो रही कोरोना जांच
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि झारखंड में फिलहाल 2 तरीके से कोरोना संक्रमण की जांच हो रही है। रैपिड एंटीजन व RTPCR (Rapid Antigen and RTPCR) । स्वास्थ्य विभाग के निर्देश से फिलहाल ट्रूनेट जांच बंद है।
इस बार मरीजों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है। चिकित्सकों की सलाह पर दवाई लेने के बाद वे ठीक हो जाते हैं।