रांची में रिम्स के नर्सिंग हॉस्टल की 4 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, गुमला में भी 10 नए केस

9 कोरोना संक्रमित बिशुनपुर और 1 चैनपुर प्रखंड से है। चैनपुर में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला गर्भवती है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : पूरे देश में कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या रोजाना बढ़ रही है। झारखंड में भी धीरे-धीरे असर बढ़ रहा है। अपडेट रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के नर्सिंग हॉस्टल में 4 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव (4 Girl Students Corona Positive) पाई गई हैं।

दूसरी ओर गुमला जिले में भी कोरोना के 10 मरीजों की पुष्टि हुई है। 9 कोरोना संक्रमित बिशुनपुर और 1 चैनपुर प्रखंड से है। चैनपुर में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई महिला गर्भवती है।

रांची में रिम्स के नर्सिंग हॉस्टल की 4 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, गुमला में भी 10 नए केस-4 girl students of RIMS Nursing Hostel in Ranchi Corona positive, 10 new cases in Gumla as well

दो तरीके से हो रही कोरोना जांच

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि झारखंड में फिलहाल 2 तरीके से कोरोना संक्रमण की जांच हो रही है। रैपिड एंटीजन व RTPCR (Rapid Antigen and RTPCR) । स्वास्थ्य विभाग के निर्देश से फिलहाल ट्रूनेट जांच बंद है।

इस बार मरीजों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है। चिकित्सकों की सलाह पर दवाई लेने के बाद वे ठीक हो जाते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article