गिरिडीह : आज सोमवार को डुमरी थाना पुलिस ने अवैध कोयला (Illegal Coal) लदे चार ट्रक (Truck) को जब्त किया। साथ ही इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी (Arrest) की गई।
DSP संजय राणा ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने ट्रक संख्या JH 10 CD 0729 , BR09 GA 0555, JH10 AK 6165 और UP61 AT 1152 को रोका।
इन चारों ट्रकों में कोयला लदा हुआ था। ट्रक के चालक द्वारा दिया गया कागजात (Papers) भी फर्जी (Fake) पाया गया।
इसके बाद ट्रक के चालक और उपचालक सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में कुल 14 लोगों के खिलाफ डुमरी थाना कांड संख्या 147/2022 में प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई है।
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी
उन्होंने बताया कि पाकुड़ (Pakur) जिले के संग्रामपुर निवासी सफीकउल शेख, पाकुड़ जिले के चलकी गांव निवासी जर्जिस शेख, चलकी गांव निवासी बबलू शेख, बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) जिला के रामपुर गांव निवासी कुंदन कुमार, बांका जिला के पुन्सिया गांव निवासी बिरेंद्र यादव, बांका के बांसटिकल निवासी प्रदीप यादव, धनबाद जिले के गोविंदपुर निवासी जयशंकर ओझा, गाजीपुर जिला के जमानिया निवासी रविकांत, कोयलापूर्ति कर्ता, अवैध कोयला का फर्जी कागजात बनाने वाले अज्ञात व्यक्ति, अज्ञात कोयला तस्कर के अलावा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई हैं। डुमरी थाना के ASI सूर्य कुमार राम को कांड के अनुसंधान की जिम्मेदारी दी गई है।