रांची: Sheela Devi नामक महिला ने सरकारी नौकरी लगाने की बात कह कर 5 लाख रुपए ठग (Job Fraud) लेने की रविवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वह सदर थाना क्षेत्र स्थित डेलाटोली की रहने वाली है। प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि उनकी बहन की सहेली मंजू एक्का Khelgaon (खेलगांव) में कार्यरत है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है
उनके पति राज सोरेन ने सरकारी नौकरी (Government Job) लगवाने की बात कह दो बार में 5 लाख रुपए लिए काफी दिनों बाद भी जब नौकरी नहीं लगा, तो पैसे वापस करने को कहा, पर पैसा नहीं दिया।
पुलिस ने राज सोरेन, सुशीला, मंजू और ड्राइवर आकाश तिवारी पर प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) कर ली है।