देश में कोरोना के साथ फैल रहा 5 तरह का वायरस, ICMR की लोगों को ये सलाह

बता दें कि Influenza Virus अब एंडेमिक का रूप ले चुका है, यानी यह हमेशा ही वातावरण में मौजूद रहता है। साल में दो बार मानसून और सर्दियों (Monsoon and Winter) में इसके पीक देखने को मिलते हैं

News Desk
3 Min Read

नई दिल्ली : India में कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित मरीजों (Infected Patients) की संख्या फिर से बढ़ने के साथ एक और चिंतित करने वाली खबर सामने आई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि देश में इस समय पांच वायरसों का प्रसार मिला है।

ICMR ने देशभर में फैले अपने 30 से ज्यादा केंद्रों पर संक्रमित मरीजों (Infected Patients) के नमूनों की जांच के बाद कोरोना वायरस के साथ H1N1, H3N2 जैसे A type Influenza और B टाइप इन्फ्लूएंजा यानी यामागाटा और विक्टोरिया वायरस (Yamagata and Victoria Virus) फैलने की पुष्टि की है।

देश में कोरोना के साथ फैल रहा 5 तरह का वायरस, ICMR की लोगों को ये सलाह- 5 types of virus spreading with corona in the country, this advice of ICMR to the people

विक्टोरिया वायरस की हुई पहचान

ICMR ने बताया कि देश में 30 अलग-अलग स्थानों (Different Places) पर सर्विलांस नेटवर्क स्थापित किया गया है, जहां मरीजों के नमूनों की जांच चल रही है।

यहां जांचे गए नमूनों में 0.1 फीसदी में सहायक संक्रमण (Assisted Transition) यानी एक से अधिक वायरस का संक्रमण पाया गया। वहीं 10 नमूनों में H3N2, 18 में विक्टोरिया वायरस (Victoria Virus) की पहचान हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

देश में कोरोना के साथ फैल रहा 5 तरह का वायरस, ICMR की लोगों को ये सलाह- 5 types of virus spreading with corona in the country, this advice of ICMR to the people

डॉक्टर से जरूर लें सलाह

ICMR की तरफ से बताया गया है कि इन सभी वायरसों (Viruses) के लक्षण बेहद मिलते-जुलते हैं। ऐसे में अगर किसी भी व्यक्ति में तीन या चार दिन से ज्यादा वक्त तक इसके लक्षण (Symptom) दिखते हैं तो वह डॉक्टर से जरूर सलाह ले।

देश में कोरोना के साथ फैल रहा 5 तरह का वायरस, ICMR की लोगों को ये सलाह- 5 types of virus spreading with corona in the country, this advice of ICMR to the people

इन लक्षणों पर डॉक्‍टर से जरूर लें सलाह

इन्फ्लूएंजा संक्रमण (Influenza Infection) का जल्द पता लगाने से वायरस को बिगड़ने से रोका जा सकता है और मरीज (Patient) का जल्द ही इलाज किया जा सकता है। इन वायरसों (Viruses) के सामान्य लक्षणों में मरीज को तेज़ बुखार आना, ठंड लगना, गले में खराश, खासी, जुकाम, थकान और बदन दर्द शामिल है।

बता दें कि Influenza Virus अब एंडेमिक का रूप ले चुका है, यानी यह हमेशा ही वातावरण में मौजूद रहता है। साल में दो बार मानसून और सर्दियों (Monsoon and Winter) में इसके पीक देखने को मिलते हैं।

ऐसे में इसे लेकर ज्यादा घबराने की आवश्यकता भी नहीं। बस वक्त पर सही इलाज आपको परेशानियों से दूर रख सकता है।

Share This Article