Reliance Jio ने लॉन्च किया 1 रुपये वाला रीचार्ज प्लान, फिर 24 घंटे के अंदर ही कर दिया वैलिडिटी और डेटा कम

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: हाल ही में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपना सबसे सस्ता 1 रुपये वाला रीचार्ज प्लान लॉन्च किया था। जिसके एक दिन बाद कंपनी नेआश्चर्यजनक रूप से इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में बदलाव कर दिया है।

एक दिन पहले कंपनी 1 रुपए में 30 दिन वैलिडिटी के साथ 100MB डेटा ऑफर कर रही थी। लेकिन कंपनी ने आज इस प्लान को महंगा कर दिया है। इधर कंपनी के मुताबिक ये प्लान टेस्टिंग मोड में था, इसलिए इसमें बदलाव लाया गया है।

प्लान में किया गया बदलाव

1 रुपये की कीमत में सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान पेश में मिलनेवाले बेनिफिट्स कम कर दिये गए हैं। जियो के 1रुपये वाले रीचार्ज प्लान में अब 10 MB डेटा मिलेगा जिसमें पहले 100 MB डेटा ऑफर किया जा रहा था, और इसकी वैलिडिटी को भी घटाकर 30 दिनों की जगह 1 दिन कर दिया है। और इसकी स्पीड भी घट कर 64kbps की रह जाएगी।

इंडस्ट्री का सबसे सस्ता प्लान

1 रुपये की कीमत में जो रीचार्ज प्लान पेश किया है, उसे इंडस्ट्री का सबसे सस्ता प्लान बताया जा रहा है।

जिसे बदलाव के साथ माई जियो (My Jio) ऐप पर लिस्ट कर दिया गया है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए पेश किया है, जिन्हें कम डेटा की जरूरत होती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Reliance Jio ने लॉन्च किया 1 रुपये वाला रीचार्ज प्लान, फिर 24 घंटे के अंदर ही कर दिया वैलिडिटी और डेटा कम

इतनी जल्दी क्यों बदलना पड़ा?

Reliance Jio का यह प्लान माई जियो (My Jio) ऐप में मौजूद अदर्स सेक्शन में शो हो रहा है।

अभी फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी ने यह प्लान आखिर क्यों लॉन्च किया है और इसमें इतनी जल्दी बदलाव क्यों करना पड़ा। जियो की मानें तो एक रुपये वाला प्लान टेस्टिंग मोड में था, इसलिए इसमें बदलाव किया गया है।

Share This Article