देवघर: नगर थाना क्षेत्र के बसमता मोहल्ले में 40 वर्षीय अधेड़ का शव मिला। बताया जाता है कि बसमता मोहल्ले का रहने वाला ललित भूषण मंडल चार दिन से गायब था।
उसके परिजनों ने नगर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
मृतक के भाई पंकज कुमार मंडल ने बताया कि आपसी विवाद में हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से तालाब में फेंक दिया गया है।
फिलहाल शव की सूचना पर सदर एसडीपीओ पवन कुमार सहित नगर थाना प्रभारी सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कराकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
इस दौरान मृतक के परिजनों के साथ पुलिस की कहासुनी भी हुई। स्थिति बिगड़ता देख नगर थानेदार ने कुंडा पुलिस व जसीडीह पुलिस को भी घटनास्थल पर बुला लिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।