मेदिनीनगर: ज़िले में 12 से 14 वर्ष के बच्चो का कोविड वैक्सिनेशन की शुरूआत बुधवार को मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उपायुक्त शशि रंजन और सिविल सर्जन डॉ अनिल सिंह ने किया।
मौके पर पलामू उपायुक्त ने बताया की 12 से 14 वर्ष के बच्चों को वैक्सिनेशन का पहला डोज लगाया जा रहा है। 28 दिन के बाद दूसरा डोज लगाया जाएगा।
पलामू में लगभग 94 हजार बच्चे है जिन्हें अगले एक सप्ताह के अंदर सभी को वैक्सीनेशन कर देना है।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्कूलों में ही वैक्सिनेशन सेंटर बना कर बच्चों को कोविड वैक्सीन लगवाने की तैयारी की जा रही है।