दुमका: गोपीकांदर थाना क्षेत्र के रोलडीह के गबलामोड़ के पास दुमका-पाकुड़िया मुख्य मार्ग पर मंगलवार को अज्ञात एलपी ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है।
मरने वाले की पहचान सुरजुडीह गांव के रहने वाले सोम हांसदा (58) के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि सोम हांसदा बाइक चला रहे अपने दामाद कालीपहाड़ी निवासी झामन हेंब्रम के साथ हिरो एस्प्लेडर बाईक पर सवार होकर सुरजुडीह गांव से गबलामोड़ से निकल रहा था।
इसी बीच दुमका तरफ से आ रही एक अज्ञात तेज रफ्तार एलपी ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार सोम हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गये।
इसमें सोम हांसदा की हालत नाज़ुक देखते हुए ग्रामीणों की सहयोग से आनन-फानन में एम्बुलेंस के माध्यम से फूलो- झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान सोम हांसदा की मौत हो गई।