नई दिल्ली: फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स (Flomic Global Logistics) के शेयरों ने तगड़ा मुनाफा दिया है।
शेयरधारकों को Flomic Global Logistics कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 साल में 36,470 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर सिर्फ 3 साल में 35 पैसे के लेवल से 128 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
कंपनी का शेयर इस समय 52 हफ्तों पीक 216.30 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर अपने लो 4.74 रुपये रहा है।
बीते एक साल में इतना दिया रिटर्न
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर 26 मार्च 2021 को BSE पर 4.92 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी का शेयर कल 24 मार्च 2022 को 128 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
आज भी इसमें तेजी बनी हुई है। यानी बीते एक साल में कंपनी के शेयरों ने 2500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न इन्वेस्टर्स को दिया है।
जानें कैसे हुई शेयर धारकों को कमाई
Flomic Global Logistics का शेयर आज बीएसई पर 128.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर 28 मार्च 2019 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 35 पैसे के स्तर पर थे, जो 25 मार्च 2022 को 128 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
इस शेयर ने बीते तीन सालों में ग्राहकों को 37,328.57 फीसदी की रिटर्न दिया है।
अगर किसी शेयरधारक ने तब 35 पैसे का शेयर खरीदा हो और इसमें 1 लाख रुपया लगाया हो तो अब उसकी रकम 3.6 करोड़ रुपये हो गई होगी।