गिरिडीह: गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड स्थित भंडारीडीह के पास सोमवार को रेलवे की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई।
सुबह के समय गिरिडीह से मधुपुर जाने वाली डीएमयू ट्रेन इसके ऊपर से होकर गुजरने वाली थी, लेकिन समय रहते रेल कर्मियों को सूचना मिल जाने के कारण ट्रेन को रोक दिया गया। इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
कुछ देर के लिए मची अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड स्थित भंडारीडीह के पास पोल संख्या एमपी 290 के नजदीक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई।
इसी समय गिरिडीह से मधुपुर डीएमयू सवारी गाड़ी लौट रही थी। रेलखंड पर जांच कर रहे रेल कर्मियों को जानकारी मिल जाने के कारण ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रुकवा दिया गया।
एकाएक सुनसान जगह में ट्रेन रुक जाने से रेल सवारियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। फिर सभी सवारियों को उतार दिया गया। इसके बाद खाली ट्रेन धीरे-धीरे पास कराया गया।
ट्रेन रूक जाने से यात्री परेशान
क्षतिग्रस्त पुलिस की तत्काल मरम्मत करने का आदेश दिया गया। इसके बाद रेलवे के ठेकेदार व कर्मचारी इसकी मरम्मत में लग गए।
पटरी पर काम चलने के कारण सुबह नौ बजे मधुपुर से गिरिडीह वाली ट्रेन बाधित हो गई है। घटना के बाद रेलवे के कर्मचारी इसकी मरम्मत करने में जुट गए हैं।
बताया गया कि शाम तक इस रूट पर ट्रेन का आवागमन शुरू हो सकता है।