खूंटी: तोरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोड़मा चौक के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
इसमें बाइक पर सवार युवक और युवती की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मृतकों की पहचान डोड़मा पुटकल टोली के मनीष तिडू के रूप में हुई। मृतका एंजेला कंडुलना उसकी महिला मित्र थी।
जानकारी अनुसार गुरुवार को देर रात डोड़मा चौक के पास एक बाइक जेएच 20ए 6821 पर सवार युवक व युवती कहीं जा रहे थे।
डोड़मा चौक के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक आ गयी, जिससे दोनों की मौत हो गयी।
जब तोरपा थाना प्रभारी मुन्ना सिंह को सूचना मिली, तो उन्होंने गश्ती पार्टी को डोड़मा भेजा।
पुलिस बाइक व दोनों शवों को उठा कर तोरपा थाना ले आयी। शुक्रवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया।