रांची: रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के इरबा एसीएमएस अस्पताल के संचालक मंजूर अंसारी के बेटे आसिफ अली ने एसीएनएस अस्पताल में एक पत्रकार के साथ मारपीट की।
बताया गया कि अस्पताल के काले कारनामे की पूर्व में खबर चलाने के आरोप में पत्रकार मोहसीन अंसारी की अस्पताल परिसर में जमकर पिटाई कर दी गयी।
इस मारपीट में पत्रकार का सिर फूट गया। उसके नाक और मुंह से खून बहने लगा। पत्रकार की पिटाई होता देख अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव कर उसकी जान बचायी।
इसके बाद मामले की जानकारी पत्रकार ने ओरमांझी थाना की पुलिस को दी। पुलिस ने घायल पत्रकार को अस्पताल पहुंचाया।
इस संबंध में पत्रकार मोहसीन अंसारी ने अस्पताल के संचालक आसिफ अली के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
अस्पताल के संचालक पत्रकार से थे नाराज
पत्रकार ने बताया कि रांची का एक आदमी एसीएमएस हॉस्पिटल में डायलिसिस कराता है। वह आज भी अस्पताल गया हुआ था, जिसे वहां के डॉक्टरों ने डायलिसिस करने से मना कर दिया।
यह जानकारी उसने फोन पर मोहसिन को दी। उसकी परेशानी जानने के बाद पत्रकार मोहसिन अस्पताल पहुंचा।
वह अस्पताल के थर्ड फ्लोर पर जैसे ही पहुंचा वैसे ही मंजूर अंसारी के बेटे आसिफ अंसारी ने यह कह कर उसकी पिटाई शुरू कर दी की तुम यहां कैसे चले आये।
अस्पताल ने कोरोना काल में जमशेदपुर के शव को रांची और रांची के शव को जमशेदपुर भेज दिया था। यह खबर पत्रकार ने चलायी थी।
तब से अस्पताल के संचालक पत्रकार से नाराज चल रहे थे। इसी को लेकर पत्रकार को देखते ही अस्पताल में मारपीट की गयी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मारपीट में एक आरोपित को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।