नई दिल्ली: भारत में BMW ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार आई 4 से पर्दा उठा दिया है। कंपनी द्वारा मई में बाद इसे लॉन्च किया जा सकता है। यह इंडिया की पहली सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार होगी।
कंपनी का दावा है कि यह 590केएम की सबसे लंबी रेंज देगी। बीएमडब्ल्यू ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई4 कार दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।
जिसमें ईड्राइव40 और एम50 एक्सड्राइव शामिल हैं। दोनों वेरिएंट में 83.9केडब्ल्यूएच और 80.7केडब्ल्यूएच की लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है।
कंपनी भारत में ईड्राइव40 वेरिएंट लाएगी। ईड्राइव40 को रियर व्हील ड्राइव कार है। इसका इंजन अधिकतम 340BHP और 430NM का टार्क जनरेट करता है।
BMW का दावा है कि कार सिर्फ 5.7 सेकंड में ट्रिपल-डिजिट स्पीड को पार कर सकती है।
दूसरी ओर, एम50 एक्सड्राइव, 544एचपी पर ऑल-व्हील ड्राइव और 795एनएम का टार्क मिलता है। जिससे यह केवल 3.9 सेकंड में 100केएमपीएच तक की स्पीड में पहुंच सकती है।
आई4 ईड्राइव40 की 590केएम रेंज भारत में वर्तमान में मौजूद किसी भी अन्य लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार से ज्यादा है।
आई4 को सिर्फ 10 मिनट में ईड्राइव40 में 164केएम चलाने लायक चार्ज किया जा सकता है। वहीं इसके कार में 12.3 इंच का इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और 14.9 इंच की कंट्रोल स्क्रीन देखने को मिलेगा। इंफोटेनमेंट सिस्टम आईड्राइव 8 सॉफ्टवेयर चलाता है और साथ ही ओवर-द-एयर अपडेट का भी सपोर्ट करता है।
बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक कार न्यू-जनरेशन 4 सीरीज पर बेस्ड है और सीरीज की दूसरी कारों से इसका डिजाइन मिलता जुलता है।
इसे इंडिया के हिसाब से इसकी स्टाइल में थोड़ा बदलाव किया गया है। कार में बड़ी किडनी ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, ऑप्शनल ब्लू एक्सेंट और सिग्नेचर कूप रूफलाइन मिलती है।इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग भी मिलती है, जो बैटरी को ईड्राइव40 में 116केडब्ल्यू तक चार्ज कर सकती है।