रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तीसरे एवं चतुर्थ चरण के सफल आयोजन के मद्देनजर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित सभागार में बनाए गए सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीसी ने सामग्री कोषांग में बनाए गए विभिन्न स्टाल का निरीक्षण कर चुनाव के मद्देनजर तैयार किये पैकेटों के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया।
आवश्यक सामग्रियों का पैकेट में करने का निर्देश दिया
मौके पर उन्होंने अधिकारियों को मतदान हेतु सामग्री के पैकेट तैयार करने के पूर्व सभी आवश्यक सामग्रियों का पैकेट में करने का निर्देश दिया।
इस दौरान भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यालय अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित थे।