रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत प्रथम चरण के चुनाव के उपरांत मंगलवार को होने वाली मतगणना के मद्देनजर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त माधवी मिश्रा (Deputy Commissioner Madhavi Mishra) ने पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के साथ रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीसी एवं एसपी ने सफलतापूर्वक मतगणना संपन्न कराने के उद्देश्य की गई तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने दुलमी, चितरपुर एवं गोला प्रखंड के लिए बनाए गए मतगणना हॉल का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं, पदाधिकारियों, मतदान अभिकर्ता के लिए आने जाने हेतु चिन्हित रास्ते, महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरें अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
17 टेबलों पर मतगणना की जाएगी
गौरतलब हो कि प्रथम चरण के चुनाव के उपरांत मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी।
चितरपुर प्रखंड के लिए 13, दुलमी प्रखंड के लिए 14 एवं गोला प्रखंड के लिए 17 टेबलों पर मतगणना की जाएगी।
इस दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।